कालाढूंगी: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कालाढूंगी आगमन पर भगत का जोरदार स्वागत.

कालाढूंगी: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कालाढूंगी आगमन पर भगत का जोरदार स्वागत.





कालाढूंगी: कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम बार कालाढूंगी आगमन पर जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया. भगत के कालाढूंगी में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने डाकबंगले के पास बौरपुल पर उनपर फूल बरसाए. नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा के नेतृत्व में बाइक रैली भी निकाली गई. सहकारी समिति के सामने आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बंशीधर भगत ने कहा कि जिम्मेदारी देने के लिए वह केंद्र और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हैं.
कालाढूंगी: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कालाढूंगी आगमन पर भगत का जोरदार स्वागत.

इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, विक्रम सिंह जंतवाल, लक्ष्मण देऊपा, दीवान बिष्ट, महेंद्र दिगारी, विनोद बुधलाकोटी, तारा पांडे आदि रहे. इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल रहे. इधर बैलपड़ाव और कोटाबाग में भी कार्यकर्ताओं ने भगत का जोरदार स्वागत किया. उधर, रामनगर में भी महिला सहायता समूह छोई ने बंशीधर भगत का जोरदार स्वागत किया. महिला समूह ने बैठकी होली का कार्यक्रम भी रखा था. इसका शुभारंभ मंत्री बंशीधर भगत और रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया.
कालाढूंगी: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कालाढूंगी आगमन पर भगत का जोरदार स्वागत.

वहीं इसका संचालन दुर्गा लटवाल ने किया. यहां ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, दुर्गा लटवाल, हेमा सुयाल, गंगा लटवाल, बह्मदेव झा, कनिष्ठ प्रमुख संजय नेगी, बीडीसी सदस्य पर्वत लटवाल, मनीष अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा, इंदर रावत, ग्राम प्रधान बब्बू चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ