रामनगर: रेलवे स्टेशन के पास लगी भीषण आग. देखें वीडियो...

रामनगर: रेलवे स्टेशन के पास लगी भीषण आग. देखें वीडियो...




रामनगर: रामनगर में रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे रखे प्लास्टिक के पाइपों में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. रेलवे स्टेशन पर इन दिनों वायरिंग को अंडरग्राउंड करने के लिए काम चल रहा है. इसी कार्य के लिए वहां पाइप रखे थे.
मंगलवार दोपहर करीब एक बजे रेलवे स्टेशन के पास में जीआरपी चौकी के पास झाड़ियों में आग लग गई. मैदान में रखे प्लास्टिक के पाइप भी आग की चपेट में आ गए. वहां आस पस मौजूद लोगों ने कुछ पाइपों को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग की तेज लपटों ने पाइपों के पूरे ढेर को अपनी चपेट में ले लिया. पाइप जलने से धुएं का काला गुबार उठने लगा जो की 5 किमी दूर से भी साफ दिखाई दे रहा था.
रामनगर: रेलवे स्टेशन के पास लगी भीषण आग. देखें वीडियो...

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि रेलवे पड़ाव रामनगर में आग लगी है. तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और टीम आग पर काबू पाया. रेलवे के स्टेशन मास्टर सचिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे में इन दिनों वायरिंग को अंडरग्राउंड करने के लिए काम चल रहा था. जिस वजह से ठेकेदार ने प्लास्टिक के पाइप मैदान में रखे थे. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.


टिप्पणियाँ