Breaking
Naini News

पेयजल निगम के एई की अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

पेयजल निगम के एई की अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.



बागेश्वर: पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के सहायक अभियंता का उनके आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा होने की बात कही जा रही है.
बृहस्पतिवार सांय करीब तीन बजे कोतवाली पुलिस को पेयजल निगम कार्यालय से फोन आया जिसमें बताया गया कि सहायक अभियंता हेम चंद्र बेलवाल पुत्र स्व. जय किशन बेलवाल अपने आवास में काफी समय से बंद हैं और दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. कोतवाल डीआर वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस पेयजल निगम कार्यालय परिसर स्थित सहायक अभियंता के आवास का मुख्य दरवाजा तोड़कर जब कमरे के अंदर पहुंची तो सहायक अभियंता अपने कमरे में कुर्सी पर अचेत अवस्था में थे और उनकी नाक से खून निकल रहा था. कुर्सी पर ही उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने पूरे घर की जांच की. जरूरी सामान भी मृतक के आसपास से इकठ्ठा किया, जिसको बाद में जांच के लिए फारेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम के लिए शव पुलिस जिला अस्पताल ले गई है.
कार्यालय के उनके सहयोगियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक अभियंता हेम चंद्र निवासी मगलार, रामनगर जिला नैनीताल बीते 30 मार्च को होली की छुट्टी के बाद लौटे थे.
पेयजल निगम के एई की अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

गुरुवार सुबह जब कमरे से किसी तरह हलचल का आभास नहीं हुई तो उसके बाद उन्हें शक हुआ. मृतक की पत्नी सुनीता बेलवाल को घटना की सूचना दे दी गई है. होली से पहले उनकी पत्नी भी उनके साथ ही रहती थी. होली के बाद वह उनके साथ नहीं आईं. मृतक की एक लड़की है जो देहरादून में पढ़ाई करती है. एसपी बागेश्वर अमित श्रीवास्तव का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
« Newer Older »