उत्तराखंड: प्रदेश में किसी तरह का लॉकडाउन नहीं. लेकिन नियमों के उल्लंघन पर दर्ज होगा मुकदमा.
उत्तराखंड सरकार ने साफ किया है कि फिलहाल प्रदेश में किसी तरह का लॉकडाउन नहीं है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैलने लगी थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्त होने जा रही है. covid-19 की रोकथाम को लेकर जारी नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने के साथ मुकदमा भी दर्ज होगा.
मुख्य सचिव ओम प्रकाश के अनुसार, जो लोग नियमों का जानबूझकर उल्लंघन करते दिखाई देंगे, उन पर कोविड महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को 364 कोरोना संक्रमित मिले हैं वहीं बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 थी.
पिछले तीन दिनों से राज्य के सभी 13 जिलों में कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. इससे सरकार चिंतित है. सरकार द्वारा बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए शासन और प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.