Hot Posts

6/recent/ticker-posts

237 अभ्यर्थियों में से 64 अभ्यार्थी ही शारीरिक परीक्षा में हो पाए पास

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित आबकारी और प्रवर्तन विभाग के सिपाही पदों की शारीरिक परीक्षा जारी है. दूसरे दिन गुरुवार को भी सिपाही पद की शारीरिक परीक्षा देने के लिए 237 अभ्यार्थी पहुंचे. इनमें से 173 अभ्यार्थियों को निराशा हाथ लगी इस शारीरिक परीक्षा में मात्र 64 अभ्यर्थी ही दौड़ पूरी कर पाए. आबकारी और प्रवर्तन विभाग के पदों पर शारीरिक परीक्षा राज्य में जिलेवार चल रही है. इस क्रम में नैनीताल जिले के करीब 10 हजार अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होनी है. जोकि हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराई जा रही है.
इस शारीरिक परीक्षा को पूर्ण कराने का जिम्मा खेल विभाग को सौंपा गया है शारीरिक परीक्षा के दूसरे दिन जिले से 237 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिसमें से 193 पुरुष और 44 महिला अभ्यर्थी शामिल रहे. इस दौरान सुबह 10:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यार्थियों की शारीरिक नाप जोख की प्रक्रिया पूरी की गई. इस प्रक्रिया में पास अभ्यर्थियों ने बोल थ्रो और लंबी कूद टेस्ट में भाग लिया. इस प्रक्रिया के बाद 193 पुरुष अभ्यार्थियों ने ब्लॉक ऑफिस से फतेहपुर तक 4.8 किलोमीटर दौड़ लगाई. वहीं महिला अभ्यार्थियों की दौड़ स्टेडियम में ही कराई गई. दौड़ प्रक्रिया में आधे से अधिक अभ्यार्थी बाहर हो गए जिला खेल अधिकारी अख्तर अली ने बताया कि 44 महिला अभ्यार्थी में से 35 महिला अभ्यार्थी ही दौड़ पूरी कर पाई. वहीं पुरुष अभ्यर्थियों में 193 में से 29 अभ्यर्थी ही दौड़ पूरी कर पाए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ