कालाढूंगी के चकलुवा में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक का मनाया जश्न

14 फरवरी के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से ही पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा और आक्रोश था. पूरा देश यही चाहता था कि भारत की ओर से पाकिस्तान और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. पुलवामा हमले के ठीक 13 दिन बाद 26 फरवरी के सुबह भारतीय वायु सेना की ओर से आतंकवादियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई जिसमें 350 आतंकवादी मार दिए गए.
इस हमले में भारत को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई. इस हमले में जैश ए मोहम्मद के कई कमांडर और ट्रेनर मारे गए जिनके द्वारा अतांकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती थी. जिसके बाद पूरे देश ने भारतीय सेना की कार्यवाही की सराहना की. भारतीय सेना की इस कार्यवाही से शहीदों के परिवार वाले भी खुश हैं. पूरे भारत में आतंकवादियों के मारे जाने पर जश्न मनाया गया. इसी बीच गुरूवार की शाम कालाढूंगी के चकलुवा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं, पूर्व सैनिकों सहित क्षेत्र वासियों ने भारतीय सेना की इस कार्यवाही पर जश्न मनाया और इसी दौरान मिष्ठान वितरण भी किया गया. जिसमें गुड्डू चौहान, गिरीश पड़लिया, पंकज सैनी, दीपक सैनी, तेजप्रकश आदि मौजूद रहे

विंग कमांडर अभिनंदन कल लौटेंगे भारत
दूसरी तरफ भारत के लिए एक और अच्छी खबर है. कल भारत के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान को पाकिस्तान वापस भेज रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज खुद इस बात का ऐलान किया है.
27 फरवरी के दिन पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय लड़ाकू विमान पाकिस्तान में क्रैश हो गया था जिसमें भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान बच गए थे और पाकिस्तान की सेना के हाथ लग गए थे. 

टिप्पणियाँ