Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तराखंड के युवा गायकों के लिए सुनहरा अवसर. अपना हुनर दिखाने का मिल रहा है मौका


उत्तराखंड के युवा गायकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मौका मिलने वाला है. उत्तराखंड में टीवी रियलिटी शो 'वॉइस ऑफ उत्तराखंड' शुरू होने जा रहा है जिसमें 15 से 45 वर्ष के उम्र के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं. प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान शो के प्रोडूसर दीवान मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 'जेनरेशन एडकॉम' के बैनर तले होने वाले इस शो में इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है.
जानकारी के अनुसार अप्रैल माह में इस शो के ऑडिशन शुरू हो जाएंगे. इस रियलिटी शो के निर्देशक महेश प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रियलिटी शो में उत्तराखंड राज्य के लोक गायक हीरा सिंह राणा, अनुराधा निराला और वीरेंद्र नेगी राही निर्णायक (जज) की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि विजेता को 2 लाख रुपए के पुरस्कार सहित दो एल्बम में गाने का मौका दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ प्रथम रनर अप को 51 हजार का पुरस्कार और साथ ही एक एल्बम में गाने का मौका दिया जाएगा. इतना ही नहीं द्वितीय रनर अप को भी 51 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ