सिविल सेवा के लिए आवेदन शुरू. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया तीन चरणों में कराता है. जिसमें प्रीलिमनरी (प्रारंभिक परीक्षा), मेन परीक्षा (मुख्य परीक्षा) और इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षा) शामिल होती है. इन तीनों परीक्षाओं को पास करने के बाद अभ्यार्थी का चयन होता है.

परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक यानी प्री परीक्षा में दो अनिवार्य परीक्षा (पेपर-1 और पेपर-2) होंगे. यह दोनों ही पेपर 200-200 अंक के होंगे. इन पेपरों के सवाल ऑब्जेक्टिव और मल्टीपल चॉइस के होंगे. प्री परीक्षा के अंक फाइनल आप फाइनल सिलेक्शन के दौरान नहीं जोड़े जाते हैं. लेकिन मेन परीक्षा तक पहुंचने के लिए अभ्यार्थी को यह परीक्षा पास करनी होती है. मेन परीक्षा 1750 अंको की और इंटरव्यू 275 अंकों का होता है. अभ्यार्थी का चयन मेन परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 18 मार्च 2019
प्री परीक्षा की तिथि- 2 जून 2019
मेन परीक्षा की तिथि- 20 सितंबर 2019

टिप्पणियाँ