बीसीसीआई के निर्णय को देखते हुए उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का उत्तराखंड आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. खेल मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी, कोच या अंपायर सभी का उत्तराखंड में प्रवेश निषेध है. विधानसभा में मीडिया से बातचीत के दौरान अरविंद पांडे ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में मातम का माहौल है. पाकिस्तान की वजह से उत्तराखंड ने अपने कई जवान खोए हैं.
हाल ही में पुलवामा हमले के बाद अभी तक उत्तराखंड के 4 जवान और शहीद हुए हैं. सभी जानते हैं कि इस आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ है. ऐसे हालात में हम प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हैं. उनका जो भी फैसला होगा हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे. खेल मंत्री ने बताया कि देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीनों संस्करणों वनडे, टेस्ट 20-20 कराने की अनुमति मिल गई है. लेकिन यहां क्रिकेट मैचों के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर, कोच या अंपायर को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आपको बता दें कि अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच देहरादून स्टेडियम में टी-20 मैच शुरू हो गया है.
हाल ही में पुलवामा हमले के बाद अभी तक उत्तराखंड के 4 जवान और शहीद हुए हैं. सभी जानते हैं कि इस आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ है. ऐसे हालात में हम प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हैं. उनका जो भी फैसला होगा हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे. खेल मंत्री ने बताया कि देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीनों संस्करणों वनडे, टेस्ट 20-20 कराने की अनुमति मिल गई है. लेकिन यहां क्रिकेट मैचों के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर, कोच या अंपायर को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आपको बता दें कि अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच देहरादून स्टेडियम में टी-20 मैच शुरू हो गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.