हल्द्वानी स्थित एक मॉल में लगी आग. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 हल्द्वानी से एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के काठगोदाम रोड में स्थित 'इंडिया बाजार' मॉल में आग लग गई. दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. जानकारी के अनुसार फिलहाल मॉल में उपस्थित सभी लोग सुरक्षित हैं. इस हादसे में काफी सामान जल कर राख हो गया. बताया जा रहा है कि इस मॉल के सामने एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है.
उस ट्रांसफार्मर में शुक्रवार के दिन अचानक धमाका हुआ और आग लग गई देखते ही देखते आग बगल के मॉल तक पहुंच गई. इस मॉल में कपड़े रखे हुए थे जो आग लगने की वजह से जल गए आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाया गया. 

टिप्पणियाँ