नैनीताल के नए डीएम ने संभाला कार्यभार. पर्यटन में सुधार करना होगी प्राथमिकता. जारी किए सख्त निर्देश.

नैनीताल: शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे नए डीएम सविन बंसल चार्ज लेने कलक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. इसके बाद वह कोषागार पहुंचे और तत्कालीन डीएम विनोद कुमार सुमन से चार्ज लिया. इसके बाद उन्होंने डीएम कार्यालय में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि जिले में पार्किंग को लेकर उचित व्यवस्था की जाएगी. नगर के मेट्रोपोल, चारखेत और कैलाखान में पार्किंग के लिए डीपीआर बनाकर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. उनका कहना है कि बलियानाले में भूस्खलन की समस्या का समाधान, पोर्टल बनाकर फरियादियों की समस्याओं का समाधान करना, आवारा कुत्तों एवं बंदरों की समस्या से छुटकारा दिलाना, पारंपरिक फसलों के उत्पादन का विशेष ध्यान रखना, रेफर सेंटर बन रहे अस्पतालों की निगरानी करना आदि उनकी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही होटल संचालकों और टैक्सी चालकों के मनमाने किराए वसूले जाने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने संभावना जताई कि एसएसपी से बात करके एक क्यूआरटी टीम बनाने का प्रयास किया जाएगा. इस टीम को एक नंबर के साथ जोड़ा जाएगा. ताकि कोई भी पर्यटक उस नंबर पर शिकायत करके अपनी समस्या बता कर हल पा सकें.
नैनीताल जिले के नए डीएम सविन बंसल ने जनता की समस्याओं के समाधान हेतु जिले का मोबाइल एप लांच करने और गांवों में रात्रि विश्राम करने की घोषणा की है. शनिवार को चार्ज लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र के विद्यालयों तथा स्वास्थ्य केंद्रों का व्यापक निरीक्षण करें. इसके साथ ही दैवी आपदा से निपटने के लिए अभी से पूरी तैयारी करते हुए रेस्क्यू में प्रयोग होने वाले उपकरणों का राजस्व कर्मियों से पूर्वाभ्यास अवश्य करा लें. उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के दुर्गम स्थानों का चयन बहुउद्देशीय शिविरों एवं जन मिलन कार्यक्रमों के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही जनपद में होने वाले शिविरों में हिस्सा लेंगे और इसके साथ ही वह संबंधित गांव या क्षेत्रों में रात्रि विश्राम भी करेंगे. बंसल ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान हेतु जिले का पोर्टल लांच किया जाएगा. पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत होने वाली शिकायतों की निगरानी की जाएगी. उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा है कि वह अपना अधिकतर समय जनता के बीच व्यतीत करें, समस्याओं का चिन्हीकरण करते हुए उनका हाल निकालें. और साथ ही राजस्व वसूली एवं वादों की समस्याओं को भी अपनी प्राथमिकता में शामिल करें. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के जिले से बाहर नहीं जाएंगे. साथ ही हर समय अपना मोबाइल खुला रखेंगे. इस दौरान एडीएम प्रशासन कैलाश टोलिया, एडीएम वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह जंगपांगी, मुख्य कोषाधिकारी अनीता आर्य, कोषाधिकारी मामूर जहां, भुवन बिष्ट, वैयक्तिक अधिकारी कवींद्र पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम विवेक रॉय, गौरव चिटवाल, विजयनाथ शुक्ल, जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा आदि मौके पर मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ