उत्तराखंड: विश्व के सात सबसे ऊंचे शिखरों पर तिरंगा फहराने वाली पहली आईपीएस बनी अपर्णा. देश का नाम किया रोशन

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) देहरादून में तैनात डीआईजी अपर्णा कुमार ने अमेरिका की 20,320 फीट ऊंचे माउंट डेनाली पर तिरंगा फहरा कर एक नया इतिहास रच दिया है. इस चोटी पर तिरंगा लहराने के साथ ही अपर्णा सात पर्वतमालाओं पर तिरंगा फहराने वाली देश की पहली आईपीएस अधिकारी बन गई हैं. रविवार को यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार ने अमेरिका के अलास्का में स्थित माउंट डेनाली पर्वत को फतह कर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. आपको बता दें कि अपर्णा यूपी कैडर की 2002 बैच की आईपीएस अफसर हैं.
देश में ऐसे चुनिंदा ही पर्वतारोही हैं जिन्होंने सात सबसे ऊंची पर्वतमालाओं पर तिरंगा फहराया है. इसमें अब आईपीएस अपर्णा कुमार का नाम भी शामिल हो गया है. माउंट डेनाली पर्वत को फतह करने के लिए अपर्णा ने 15 जून को भारत से चलीं थीं. जानकारी के अनुसार अपर्णा को इस पर्वत पर 10 जुलाई को पहुंचना था. लेकिन मौसम ने साथ दिया तो अपर्णा ने 10 दिन पहले ही पर्वतचोटी फतह हासिल कर ली. आपको बता दें कि माइनस 40 डिग्री तापमान और 250 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली बर्फीली हवाओं के बीच अपर्णा ने यह कामयाबी हासिल की है.
माउंट डेनाली पर्वत समुद्रतल से 20,320 फीट की ऊंचाई पर है. अपर्णा ने सैटेलाइट फोन के माध्यम से परिवार को अपनी  कामयाबी की जानकारी भेजी है. अपर्णा हफ्तेभर में वापस अपने देश भारत लौट आएंगी. जिन पर्वतों के शिखर पर अपर्णा कुमार ने भारतीय तिरंगा झंडा फहराया है, उनमें माउंट एवरेस्ट, माउंट किलिमंजारों, माउंट एल्ब्रस, कार्सटेंस पिरामिड, विन्सन मैसिफ व माउंट एकांकागुआ शामिल हैं.

टिप्पणियाँ