हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट.

हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में चुनावी माहौल गर्माने लगा है. बुधवार की दोपहर मामूली बात को लेकर कॉलेज परिसर में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट और हाथापाई हुई. इससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो छात्रों को पकड़कर धारा 107/16 में पाबंद कर दिया. बाद में दोनों को छोड़ दिया गया. तनाव के चलते कॉलेज गेट पर पीएसी तैनात कर दी गई. बुधवार की दोपहर एमबीपीजी कालेज परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राएं आपस में बात कर रही थीं.
इसी बीच पीछे बैठे गौरव सिंह बिष्ट नाम के छात्र ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा. जिसका पीछे बैठी एक छात्रा ने विरोध किया. उसे लगा कि गौरव ने उसे चुप रहने को कहा है. बाहर निकलने के बाद छात्रा गौरव से उलझ गई. इसी बीच छात्रा के समर्थन में चुनाव की तैयारी कर रहा करन बिष्ट वहां पहुंचा. देखते ही देखते करन और गौरव के बीच हाथापाई और मारपीट होने लगी. कॉलेज में हंगामे की जानकारी मिलने पर भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने गौरव और करन दोनों को हिरासत में ले लिया और चौकी ले आए. चौकी पर दोनों ही छात्रों के समर्थक छात्रों के कैरियर की दुहाई देने लगे. जिसके बाद चौकी प्रभारी ने दोनों को 107/16 में पाबंद कराने के बाद छोड़ दिया. पुलिस ने दोनों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि फिर से झगड़ा करने पर सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ