हल्द्वानी: छह पेट्रोल पंपों पर हुई छापेमारी.

हल्द्वानी: घटतौली की जांच के लिए शहर के छह पेट्रोल पंपों पर खाद्य आपूर्ति विभाग और बाट माप विभाग ने छापे मारे. छापेमारी में पेट्रोल पंपों के नोजल और मशीन की जांच की गई. बाद में पंपों से तेल निकालकर बाट माप से भी परखा गया. बुधवार को ऊधमसिंह नगर की पूर्ति विभाग, बाट माप विभाग की टीम द्वारा अचानक पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की.
छापेमारी कर रही टीम ने बेल बाबा के पास हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्राइम सर्विस सेंटर, भारत पेट्रोलियम के श्री बिहारी जी फिलिंग, इंडियन ऑयल के फ्रेंड्स फिलिंग स्टेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सतवाल डीजल सर्विस, इंडियन ऑयल के हिल ब्यू पेट्रोल पंप और भारत पेट्रोलियम के जनता सर्विस सेंट पेट्रोल पंप पर छापा मारा गया. इन पंपों के नोजल और मशीनों की भी जांच की गई. साथ ही मेनूअली भी तेल की नाप की गई. इस छापेमारी में किच्छा के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी केएस देव, एसआई हरीश चंद्र, धर्मेेंद्र सिंह, केके बिष्ट, लीना धामी, बाट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक कैलाश चंद्र पंत, एमएस बिष्ट, अमित पंत, सूर्यकांत शर्मा, भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप मेहता, इंडियन ऑयल के रोहित चौधरी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के विनय कुमार सिंह शामिल रहे.

टिप्पणियाँ