हमेशा ही लोगो को प्रेरित करते थे डॉ अब्दुल कलाम, जानिए कुछअनसुनी बाते | untold stories of Dr APJ Abdul Kalam and quotes by them

 आज हमारे देश के सबसे प्रिये राष्ट्रपति रहे APJ Abdul Kalam जी का जन्म दिवस है.  "Missile Man" के नाम से प्रसिद्द Abdul Kalam जी ने अपने जीवन काल में बहुत सी खोज की और हमारे देश भारत को तकनीक की दुनिया में काफी आगे ले गए. उनके जन्मदिन के अवसर पर चलिए जानते है उनके बारे में और उनसे जुड़ी कुछ सुनी अनसुनी बाते...

Dr APJ Abdul Kalam and quotes by them

अब्दुल कलम का पूरा नाम Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam है. उनका जन्म रामेश्वरम में 15 October 1931 को हुवा था. उन्होंने अपनी पढाई Madras Institute of Technology, Anna University से पूरी की.  शुरू से ही उन्हें विज्ञान में काफी रूचि थी जिसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की उन्होंने हमारे देश भारत के लिए कई मिसाइल बनाई और इस वजह से उनको मिसाइल मैन के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है.  

Abdul Kalam हमारे देश के 11th राष्ट्रपति है और उन्होंने 25 जुलाई 2007 को राष्ट्रपति की शपथ ली थी. साल 2007 उनके कार्यकाल का आखिरी साल था.  इसके बाद भी उन्होंने देश के लिए कई काम किया। आपको बता दे की वो किसी भी पोलिटिकल पार्टी से जुड़े नहीं थे.  

Abdul Kalam को हमेशा से ही देश के youth के साथ वक़्त बिताना और विचार बाटना काफी पसंद था.  साथ ही उन्हें दूसरो के विचारो को सुनना भी काफी पसंद था और जब भी कोई youngster उनसे मिलने को इच्छुक होता था, वो निवेदन को स्वीकार करने के पूरी कोशिश करते थे. उन्होंने कई बार राष्ट्रपति भवन में भी युवाओ को बुलाया है और उनके विचारो को बेहद ध्यान से सुना है. 

जब स्पीच के दौरान चली गयी बिजली 

राष्ट्रपति बनने के बाद ही उन्हें एक स्कूल में स्पीच देनी थी. अपने बिजी शिड्यूल के बावजूद भी वो काफी काम सिक्योरिटी के साथ स्कूल पहुंचे लेकिन जैसे ही वो अपनी स्पीच देने वाले थे तो लाइट चली गयी. खैर इसकी परवाह किये बगैर वो हॉल के बीच में आ गए और स्टूडेंट्स से उन्हें चारो तरफ से खड़े होने को कहा और उन्होंने 400  स्टूडेंट्स को स्पीच दी जो उनकी बाते सुनने को बेहद आतुर थे.  

संपत्ति एक ट्रस्ट को दान कर दी 

जैसा कि डॉ कलाम जानते थे कि सरकार देश के राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपतियों की देखभाल करती है, उन्होंने अपनी सारी संपत्ति एक ट्रस्ट को दे दी, जो देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का काम करती है. इस ट्रस्ट का नाम है- Provision of Urban Amenities to Rural Areas (PURA) जिसे उन्होंने ही स्थापित था.  

सबके लिए समान कुर्सी


IIT  वाराणसी के एक दीक्षांत समारोह में, डॉ. कलाम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। मंच को 5 कुर्सियों से सजाया गया था, केंद्र एक डॉ. कलाम के लिए थी और बाकी विश्वविद्यालय के अधिकारियों के लिए। जब डॉ. कलाम ने देखा कि उनकी कुर्सी दूसरों की तुलना में बड़ी है, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कुर्सी पर बैठने से इनकार कर दिया और कुलपति को इसके बजाय कुर्सी की पेशकश की. जाहिर है की वाईस चांसलर उस कुर्सी पर नहीं बैठ सकते थे. इसके बाद उस कुर्सी को बदलकर बाकि लोगो के जैसे ही कुर्सी को उपलब्ध करवाया गया.  

IIM Ahemdabad में छात्रों का अनुरोध

डॉ। कलाम को IIM अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। आयोजन से पहले, डॉ। कलाम ने संस्थान के छात्रों के साथ दोपहर का भोजन किया। दोपहर के भोजन के अंत में जब छात्रों ने प्रत्येक के साथ एक तस्वीर के लिए अनुरोध किया। कार्यक्रम के आयोजकों ने इस घटना के लिए पहले से ही देर होने का हवाला देकर छात्रों को रोकने की कोशिश की। लेकिन सभी को आश्चर्यचकित करते हुए, डॉ. कलाम ने कहा कि वह तब तक जगह नहीं छोड़ेंगे, जब तक कि उनमें से हर एक को उनके साथ एक तस्वीर नहीं मिल जाती।

ऐसे ही कई सारे किस्से डॉ कलाम की जिंदगी से जुड़े हुवे है और ये उन्ही में से मात्र कुछ चुनिंदा है. उन्होंने हमेशा से ही लोगो को प्रेरित किया है. भले ही आज वो हमारे बीच नहीं है लेकिन भारत देश का हर एक व्यक्ति आज भी उनकी जिंदगी से प्रेरणा लेता है. 

आप नीचे उनके विचारो से प्रेरणा ले सकते है जो की आपको एक बेहतर जीवन की और जरूर अग्रसर करेंगी। आपको अगर ये पोस्ट  पसंद आये तो  अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. धन्यवाद! 

Quotes by Abdul Kalam: 



You have to dream before your dreams can come true.

अपने सपने सच होने से पहले आपको सपने देखने होंगे।


You should not give up and we should not allow the problem to defeat us.

आपको हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्या को हमें हराने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

 

If you want to shine like a sun, first burn like a sun.

अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलें।

 

All of us do not have equal talent. But, all of us have an equal opportunity to develop our talents.

हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है। लेकिन, हम सभी के पास अपनी प्रतिभा विकसित करने का समान अवसर है।

 

Man needs difficulties in life because they are necessary to enjoy success.
मनुष्य को जीवन में कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए वे आवश्यक हैं।

I am not handsome but I can give my hand to someone who needs help… Because beauty is required in the heart, not in face. 
मैं सुंदर नहीं हूं, लेकिन मैं किसी ऐसे व्यक्ति को अपना हाथ दे सकता हूं, जिसे मदद की जरूरत है ... क्योंकि सुंदरता की जरूरत दिल में होती है, चेहरे पर नहीं।

 

Excellence happens not by accident. It is a process.

उत्कृष्टता दुर्घटना से नहीं होती है। यह एक प्रक्रिया है।

 

“To succeed in your mission, you must have single-minded devotion to your goal.”
"अपने मिशन में सफल होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ मन रखना चाहिए।"


#APJABDULKALAMBIRTHDAY #apjabdulkalam

 


टिप्पणियाँ