भारत में कई समय से apps को बैन करने का सिलसिला चलता आ रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह है Privacy. हमारी government ने बीते साल में बहुत से chinese apps को बैन किया है जिसमे TikTok और PUBG जैसी पॉपुलर apps भी शामिल है. January के महीने में social messaging app WhatsApp ने भी अपनी Privacy policy में बड़े बदलाव किये है जिसके अंतर्गत वो यूजर का डाटा पैरेंट कंपनी Facebook के साथ शेयर करने जा रही है. इस policy की अनाउंसमेंट के बाद से बहुत से लोगो ने अपना विरोध इस पर जताया क्योकि जब फेसबुक ने WhatsApp को खरीदा था तो उन्होंने डाटा प्राइवेसी को लेकर कई बड़े वादे किये थे जो अब खोखले नज़र आने लगे है. इस डाटा का इस्तेमाल वो लोगो को ads दिखने के लिए करेगी.
WhatsApp की नई privacy policy को लेकर भारत में भी लोगो ने भी अपनी असहमति दिखाई जिसके बाद बहुत से लोगो Signal और telegram जैसी अन्य messaging apps पर आ गए. अब भारत के लोगो के लिए सरकार ने एक नई app लांच की है जिसका नाम है Sandes. इस अप्प को NIC ने बनाया है और अब ये app लोगो के लिए उपलब्ध है. iPhone यूज़र्स के लिए ये app store में उपलब्ध है लेकिन Android यूज़र्स को इसे NIC की ही एक वेबसाइट से जाकर डाउनलोड करना पड़ेगा. इस app में आपको privacy के साथ ही वो सभी फीचर्स मिलेंगे जिन्हे आप इस्तेमाल करते आये है लेकिन स्टेटस डालने का ऑप्शन अभी आपको इसमें नहीं मिलेगा.
How to Install Sandes:
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाना होगा.
https://www.gims.gov.in/dash/dlink
उसके बाद एंड्राइड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करना है.
इस फाइल का साइज 29MB है.
इनस्टॉल करने के बाद iPhone यूज़र्स को ये app sandes नाम से दिखेगी. लेकिन एंड्राइड यूज़र्स के फ़ोन में इसका नाम GIMS दिखेगा.
Full form: Government Instant Messaging System.
बता दे की इसमें आपको register करने के लिए phone number और e-mail के ऑप्शन मिलेंगे लेकिन e-mail का ऑप्शन सिर्फ government employees के लिए है जिनके पास gov.in वाली e-mail IDs है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.