कालाढूंगी : बेटी ने पुलिस को बताया, पिता करता है यौन शोषण. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

कालाढूंगी : बेटी ने पुलिस को बताया, पिता करता है यौन शोषण. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...





कालाढूंगी: ब्लॉक मुख्यालय के दूरस्थ एक ग्रामीण क्षेत्र में यौन शोषण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इंटर पास एक छात्रा चार नाबालिग बहनों के साथ थाने पहुंची और उसने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. राजस्व क्षेत्र का मामला होने के कारण कालाढूंगी पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है, और मामला संबंधित पटवारी क्षेत्र को भेज दिया है. चार अन्य बेटियों ने भी पिता पर मारने-पीटने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.
एसओ दिनेश नाथ महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी एक बालिग और चार नाबालिग बेटियों के साथ पहुंची. बच्चे काफी डरे और सहमे नजर आ रहे थे. बच्चों ने जब अपना दर्द बताना शुरू किया तो थाने में मौजूद हर शख्स हैरान रह गया. बालिग बेटी इंटर पास है. उसने पुलिस को बताया कि पिछले दो साल से उसके पिता उसका यौन शोषण कर रहे हैं. पुलिस ने पूछा कि मां को ये बात नहीं बताई, तो बेटी ने बताया कि मां को पिता की करतूत के बारे में बताया लेकिन उन्होंने भी साथ नहीं दिया.
कालाढूंगी : बेटी ने पुलिस को बताया, पिता करता है यौन शोषण. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

बालिग बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसओ दिनेश नाथ महंत के मुताबिक बच्चों ने उन्हें बताया कि माता और पिता मजदूरी करते हैं. बृहस्पतिवार को पांचों बहनें घर से भाग निकलीं और रात भर जंगल में रहीं. इनमें से सबसे छोटी बेटी चार में पढ़ती है. बड़ी बेटी का यौन शोषण जबकि अन्य चारों बहनों का मानसिक उत्पीड़न किया जाता है.

टिप्पणियाँ