लोकसभा चुनाव जल्द ही आने वाले हैं जिस वजह से प्रशासन की ओर से समय-समय पर मतदाता जागरूक अभियान चलाया रहा है. जिसमें मतदाताओं को चुनाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह बूथ तक पहुंचे और अपना अमूल्य मत का प्रयोग करें. इसी दौरान शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहेला सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नैनीताल नगर में मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई परिसर, पॉलिटेक्निक परिसर और तल्लीताल डांट में किया गया. इस दौरान मतदाताओं से कई तरह के सवाल भी पूछे गए. इस कार्यक्रम के दौरान किशनलाल ग्रुप की ओर से नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया. और क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो की तरफ से जागरूकता गीत भी गाए गए. साथ ही मतदाताओं को उनके मत की महत्वता के बारे में भी समझाया गया.
नैनीताल में बर्फबारी के बारे में जानकारी ( snowfall in Nainital )
नैनीताल में बर्फबारी के बारे में जानकारी ( snowfall in Nainital ) वैसे तो गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में नैनीताल में ठंड का मौसम बना रहता है, लेकिन दिसंबर आते-आते नैनीताल का तापमान 0° हो जाता है. तापमान 0° डिग्री सेल्सियस से नीचे आने पर नैनीताल में बर्फबारी शुरू हो जाती है. बर्फबारी के दौरान नैनीताल का तापमान -2° से -4° तक हो जाता है. -4° में हो रही बर्फबारी के दौरान नैनीताल शहर बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. कहा जाता है कि दिसंबर से मार्च के बीच जो भी पर्यटक नैनीताल की तरफ घूमने के लिए आते हैं और उस दौरान बर्फबारी होती है तो वह पर्यटक बहुत खुशनसीब होते हैं, जो उस समय बर्फबारी का आनंद लेते हैं. बर्फ की चादर ओढ़े नैनीताल इतना खूबसूरत दिखाई देता है कि कई लोग इसकी तुलना स्विट्जरलैंड से कर देते हैं. बर्फबारी के दौरान कई पर्यटक ट्रैकिंग का आनंद भी लेते हैं. बर्फबारी के दौरान ट्रैकिंग करते हुए पर्यटक ऊंचे पहाड़ों की ओर जाते हैं और वहां से पूरे नैनीताल का दृश्य देखकर आनंद लेते हैं. आप तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं की बर्फबारी के दौरान नैनीताल कितना खूबसूरत दिखाई देता है. नैनीताल मे...

0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.