Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Nainital : नगर में मतदान के प्रति लोगों को किया गया जागरुक.

लोकसभा चुनाव जल्द ही आने वाले हैं जिस वजह से प्रशासन की ओर से समय-समय पर मतदाता जागरूक अभियान चलाया रहा है. जिसमें मतदाताओं को चुनाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह बूथ तक पहुंचे और अपना अमूल्य मत का प्रयोग करें. इसी दौरान शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहेला सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नैनीताल नगर में मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई परिसर, पॉलिटेक्निक परिसर और तल्लीताल डांट में किया गया. इस दौरान मतदाताओं से कई तरह के सवाल भी पूछे गए. इस कार्यक्रम के दौरान किशनलाल ग्रुप की ओर से नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया. और क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो की तरफ से जागरूकता गीत भी गाए गए. साथ ही मतदाताओं को उनके मत की महत्वता के बारे में भी समझाया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ