क्वारंटीन सेंटर में युवती ने कांच का गिलास तोड़कर काटी कलाई. जानिए पूरा मामला
नैनीताल: सोमवार को सूखाताल स्थित क्वारंटीन सेंटर में बीते कुछ दिनों से क्वारंटीन एक युवती ने आत्महत्या की कोशिश की. युवती ने कांच का गिलास तोड़कर कांच को नुकीला बनाया और उससे कलाई काट ली. जिसके बाद केंद्र में हड़कंप मच गया. घायल युवती को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि अब युवती की हालत में सुधार है. पुलिस के मुताबिक शनिवार को सूखाताल स्थित बंगाली कॉलोनी में एक परिवार के चार लोगों को सूखाताल टीआरसी में क्वारंटीन किया था. सोमवार को परिवार की 23 वर्षीय युवती फोन पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी. तभी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद युवती ने गुस्से में आकर पास में रखे कांच के गिलास को तोड़कर नुकीले कांच से अपनी कलाई को काट लिया. परिवार के अन्य सदस्यों ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने घायल युवती का अस्पताल में इलाज कराया.
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती ने कांच से कलाई काटने की कोशिश की है. हाथ में हल्की खरोंचें आई हैं. युवती की काउंसिलिंग और प्राथमिक इलाज के बाद उसे दोबारा क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है. वहीं एएसआई सत्येंद्र गंगोला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक मामले में किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है.
एसडीएम नैनीताल विनोद कुमार का कहना है कि युवती के कलाई काटने के मामले की जांच कराई जाएगी. जरूरत पड़ने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट कार्रवाई करेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.