UPSC Civil Services Exam 2019 Result : परीक्षा परिणाम घोषित, रामनगर के शुभम ने हासिल की 43वीं रैंक
UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 की अंतिम परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. नैनीताल जिले के रामनगर निवासी शुभम अग्रवाल ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 43 रैंक हासिल की है. जिससे उनके परिवार में जश्र का माहौल है. वर्तमान में शुभम कानपुर रिजर्व बैंक में मैनेजर हैं. इस समय भी शुभम वहीं हैं.
![]() |
शुभम अपने माता पिता के साथ |
दूसरी तरफ मूल रूप से भवाली निवासी अमित दत्त की सिविल सेवा परीक्षा में 761 रैंक हासिल की है. अमित ने सरस्वती अकेडमी अल्मोड़ा से इंटर की परीक्षा पास की है. अमित की माता शारदा देवी व पिता सुनील दत्त काफी खुश हैं. सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम में पहले स्थान पर प्रदीप सिंह रहे, दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा हैं. परीक्षा के माध्यम से कुल 829 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इसमें जनरल कैटेगरी के 304 उम्मीदवार, ईडब्ल्यूएस के 78 उम्मीदवार, ओबीसी के 251, एससी के129 और एसटी के 67 कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.