उत्तराखंड का एक और जवान आईईडी ब्लास्ट में शहीद. अगले महीने होने वाली थी शादी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को अभी 2 दिन भी नहीं हुए हैं कि जम्मू कश्मीर के एलओसी में एक और जवान के शहीद होने की खबर आ रही है बताया जा रहा है कि यह जवान उत्तराखंड का निवासी था. जानकारी के अनुसार एलओसी पर राजौरी जिले में शनिवार को नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम की ओर से आईईडी लगे होने की जानकारी मिली थी. जिसको डिफ्यूज करते समय सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए. चित्रेश बिष्ट देहरादून के नेहरू कॉलोनी के निवासी थे. बताया जा रहा है कि अगले माह मार्च में उनकी शादी होने वाली थी.
शहीद हुए चित्रेश बिष्ट के पिता 2 साल पहले ही उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर पद से रिटायर हुए हैं. इस घटना में एक अन्य जवान के घायल होने की भी खबर है. जिसे इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. आईईडी ब्लास्ट में मेजर चित्रेश के शहीद होने और एक जवान के घायल होने की पुष्टि सैनिक प्रवक्ता ने खुद की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाम झंगड़ के सरैया क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आईईडी का पता लगा जिसके बाद सेना की ओर से इसे डिफ्यूज किया जा रहा था. जानकारी के अनुसार 3 आईईडी को पहले सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया था. लेकिन चौथे आईआईटी को डिफ्यूज करते समय यह ब्लास्ट हो गया. जिसमें इंजीनियर विभाग के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए. जानकारी के अनुसार चित्रेश 21 जीआर में तैनात थे. घटना की जानकारी मिलते ही सेना के अन्य जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया.

टिप्पणियाँ