शहीद विभूति शंकर ढौंडियाल कि पत्नी बोली आई लव यू विभूति. फिर से मिलने का किया वादा

आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए देहरादून के मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. शहीद विभूति शंकर ढौंडियाल की अंतिम यात्रा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. शहीद विभूति शंकर की पत्नी ताबूत में रखे पार्थिव शरीर को देखे जा रही थी.
उन्होंने शहीद मेजर से कहा कि "आई लव यू विभूति, आई मिस यू, फिर मिलेंगे एक ऐसी दुनिया में जहां आतंक का साया ना हो" इतना कहते हुए शहीद मेजर विभूति की पत्नी ने जोर जोर से जय हिंद के नारे लगाए और मेजर को सेल्यूट किया. शहीद मेजर विभूति की पत्नी निकिता ने बताया कि हमारी शादी को कल ही 10 महीने पूरे हुए थे. उन्होंने यह भी बताया कि 4 साल पहले ही उनकी मुलाकात एक कॉमन दोस्त की तरह विभूति से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और दोनों ने आपस में शादी कर ली थी उन्होंने कहा कि शादी के बाद वह बहुत ही खुश थे.

टिप्पणियाँ