नैनीताल नाव चालक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या. खुद ने बचाई थी कई जिंदगियां

नैनीताल में एक नाव चालक ने ग्रह कलेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मियों ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार मल्लीताल स्थित पॉपुलर ग्राउंड निवासी नदीम अली पुत्र हंस मुख अली काम के बाद रोज की तरह ही घर पहुंचा. कुछ समय बाद ही नदीम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन रातों-रात नदीम को बीडी पांडे जिला अस्पताल में ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार नदीम के आत्महत्या करने की वजह ग्रह कलेश बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नदीम का छोटी-छोटी बात को लेकर अक्सर घर में झगड़ा होता रहता था. जानकारी के अनुसार नदीम नाव चालक था साथ ही वह नैनीताल का ही एक टूरिस्ट गाइड भी था. नदीम एक अच्छा तैराक भी था जिसने कई लोगों को जीवन दान भी दिया था. कई बार आत्महत्या करने के मकसद से नैनीझील में कूदने वालों और गलती से ताल में गिर जाने वालों को नदीम ने बचाकर एक नई जिंदगी दी थी. बताया जा रहा है कि 27 साल के नदीम ने लगभग दो दर्जन जिंदगी बचाई थी.

टिप्पणियाँ