पाकिस्तान का दावा एक भारतीय पायलट उनके कब्जे में.

आज भारत पाक सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारत की सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की. भारत ने जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी फाइटर जेट को ध्वस्त कर दिया लेकिन इस दौरान भारत के 1 लड़ाकू विमान पर पाकिस्तान ने भी अटैक किया. पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत का एक लड़ाकू विमान पायलट उनके कब्जे में है दूसरी तरफ भारत सरकार ने भी एक पायलट के लापता होने की बात स्वीकार की है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी दी है कि भारत की एयर स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने एक्शन लिया है. इसी दौरान भारत ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को ध्वस्त किया. हालांकि इस कार्यवाही के दौरान भारत का मिग विमान भी ध्वस्त हुआ जिसमें हमारा एक पायलट लापता है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

टिप्पणियाँ