कोटाबाग विकासखंड के जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों द्वारा खंड विकास अधिकारी जीवन राम के माध्यम से 'मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल' को ज्ञापन भेजा गया है. ज्ञापन में लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता पर भुगतान न किए जाने तथा कमीशन लेने पर ही भुगतान करने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि उनके द्वारा भुगतान राशि का 20 प्रतिशत कमीशन देने पर ही भुगतान किए जाने की बात कही जा रही है. जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों ने इस पर रोष व्यक्त किया है और अधिकारियों के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है.
जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों ने समस्त अधिकारियों के आय स्रोत तथा पूंजी की जांच की मांग करते हुए मुख्य विकास अधिकारी से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है. इस ज्ञापन में अधिकारियों पर दो बीडीसी बैठकों में उपस्थित ना होने का भी आरोप लगाया है. जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों ने शीघ्र कार्यवाही ना होने पर उच्च न्यायालय में जाने को मजबूर होने की बात कही है. मुख्य विकास अधिकारी को भेजे गए इस ज्ञापन में जेस्ट प्रमुख सतविंदर कौर, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभा पांडे, प्रधान हेमा देवी, गुमान सिंह अधिकारी, नवीन जोशी, धारा बल्लभ नैनवाल, विक्रम सावंत, अंबीर कंबोज आदि द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं.
जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों ने समस्त अधिकारियों के आय स्रोत तथा पूंजी की जांच की मांग करते हुए मुख्य विकास अधिकारी से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है. इस ज्ञापन में अधिकारियों पर दो बीडीसी बैठकों में उपस्थित ना होने का भी आरोप लगाया है. जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों ने शीघ्र कार्यवाही ना होने पर उच्च न्यायालय में जाने को मजबूर होने की बात कही है. मुख्य विकास अधिकारी को भेजे गए इस ज्ञापन में जेस्ट प्रमुख सतविंदर कौर, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभा पांडे, प्रधान हेमा देवी, गुमान सिंह अधिकारी, नवीन जोशी, धारा बल्लभ नैनवाल, विक्रम सावंत, अंबीर कंबोज आदि द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.