उत्तराखंड में महंगी हुई बिजली. जानिए कितनी फीसदी बढ़ी कीमतें.

उत्तराखंड में बिजली महंगी हो गई है. यूईआरसी (उत्तराखंड विद्युत वियामक आयोग) ने बिजली की दरों में 2.79 फीसदी इजाफा किया है. उत्तराखंड के विभिन्न श्रेणी के लगभग 22 लाख उपभक्ताओं को 7 पैसे से 27 पैसे अधिक प्रति यूनिट चुकाने होंगे. बात करें घरेलू श्रेणी की तो इसमें प्रति यूनिट औसतन 15 पैसे बढ़ाए गए हैं. वहीं व्यवसायिक श्रेणी में यह बढ़ोतरी 27 पैसे प्रति यूनिट कर दी गई है. बिजली की यह नई दरें 1 अप्रैल 2019 से लागू हो जाएंगी. यूईआरसी अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बुधवार को नई दरों की घोषणा की.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा निगम ने 882 करोड़ रुपए की राजस्व कमी का अनुमान लगाकर जो प्रस्ताव दिया था उसके अनुसार लगभग 13 फ़ीसदी बिजली की दरें बढ़ने की संभावना थी. हालांकि आयोग ने तमाम स्थल पर सुनवाई करने के बाद इसको अधिक पाया और घाटे में कमी लाने के लिए फिजूल खर्च पर कटौती करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी 177 करोड़ रुपए की राजस्व में अंतर सामने आया है. इसी आधार पर बिजली की दरों में 2.79 फीसदी बढ़ोतरी को स्वीकृति प्रदान की गई है. आयोग के अध्यक्ष ने साफ किया कि 4.50 लाख बीपीएल उपभोक्ताओं को राहत दी है उन्होंने बताया कि बीपीएल उपभोक्ताओं के बिजली दरों में किसी भी तरह का इजाफा नहीं हुआ है.

टिप्पणियाँ