Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को होगा मतदान. आचार संहिता लागू

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. उत्तराखंड की 5 सीटों पर 11 अप्रैल के दिन मतदान होना निश्चित हुआ है. आपको बता दें कि पूरे देश में 7 चरणों में मतदान संपन्न होगा. उत्तराखंड में पहले चरण में चुनाव होने की घोषणा की गई है. जानकारी के अनुसार 23 मई को देशभर में चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, और नैनीताल सीट पर लगभग 77 लाख 17 हजार 126 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.
इस दौरान 11235 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. आपको बता दें कि वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव में पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने जीत दर्ज की थी. अल्मोड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को मात देते हुए भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने जीत दर्ज की थी. वहीं पौड़ी गढ़वाल सीट पर कांग्रेस के हरक सिंह रावत को मात देते हुए भाजपा के भुवन चंद्र खंडूरी ने, हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका रावत को पीछे छोड़ते हुए भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने, नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से कांग्रेस के केसी सिंह बाबा को मात देते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने और टिहरी गढ़वाल सीट पर कांग्रेस के साकेत बहुगुणा को हराकर भाजपा की प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह ने जीत हासिल की थी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ