उत्तर प्रदेश में भाजपा सांसद ने विधायक को जुते से पीटा

बुधवार के दिन संत कबीर नगर में जिला योजना समिति की बैठक हुई. जहां देखते ही देखते हंगामा हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. दरअसल शिलापट पर अपना नाम ना होने की वजह से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी नाराज हो गए और इसी मामले में उनकी अपने ही एक विधायक से तीखी बहस हो गई. यह तीखी नोकझोंक देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई और सांसद शरद त्रिपाठी ने विधायक राकेश सिंह बघेल को जूते से पीट दिया.
वहीं विधायक भी चुप नहीं रहे और उन्होंने भी सांसद की धुलाई कर दी. वहां पार्टी और पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. इन दोनों के झगड़े में पुलिस ने बीच बचाव किया और इन दोनों को अलग कराया गया. इस शर्मनाक घटना के दौरान जिला प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन भी मौके पर मौजूद थे. पार्टी आलाकमान ने आशुतोष टंडन से घटना की विस्तृत जानकारी मांगी है. कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद पार्टी इन दोनों को ही बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

टिप्पणियाँ