पीएम ने कानपुर से रिमोट द्वारा रवाना की मेट्रो. यूपी के मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल राम नाईक ने किया सफर.

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया के बीच आज से मेट्रो ट्रेन चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर मेट्रो को रवाना किया गया. इससे पहले भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों की टीम भी साथ रही. वहीं रात में कानपुर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ने एक साथ मेट्रो में सफर किया.
इस मौके पर मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लखनऊ अपने खान पान व संस्कृति के लिये दुनिया भर में मशहूर है. इस अवसर पर उन्होंने हरदीप सिंह पुरी का आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि सबसे अहम रोल गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी का रहा है. इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए आशुतोष टंडन ने मेट्रो की पूरी टीम को बधाई दी और आभार व्यक्त किया. वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने प्रधानमंत्री को विशेष रूप से लखनऊ मेट्रो के लिए बधाई दी और कहा कि 23 किलोमीटर रूट पर इस मेट्रो के चलने से लाखों लोगों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि इस मेट्रो सेवा में 40 फ़ीसदी महिला ड्राइवर होंगी.

टिप्पणियाँ