राइफलमैन शहीद शिशिर मल्ल की पत्नी संगीता मल्ल अपनी मेहनत और जज्बे की बदौलत सेना में अफसर बन गई हैं. शनिवार को वह ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी) चेन्नई से पासआउट होकर लेफ्टिनेंट बन गईं. बहू की इस कामयाबी पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है. आपको बता दें कि राइफलमैन शिशिर मल्ल की शहादत के बाद से पूरा परिवार दुखी था. इसी बीच एक दिन रानीखेत में सेंट्रल कमांड का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें शहीद राइफलमैन शिशिर मल्ल के कुछ साथी भी शामिल हुए थे. उन्होंने शहीद की पत्नी संगीता मल्ल को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया. संगीता को यहीं से पति की शहादत का बदला लेने के लिए सेना में जाने की प्रेरणा मिली.
संगीता ने उसी समय से ओटीए की तैयारी शुरू कर दी. संगीता के लिए यह राह आसान नहीं थी लेकिन उनके जज्बे और मेहनत की वजह से संगीता ने पति की शहादत के मात्र 3 साल के भीतर ही परीक्षा पास कर ओटीए चेन्नई में प्रवेश प्राप्त कर लिया. और अब संगीता का प्रशिक्षण पूरा हो गया है शनिवार को पास आउट होकर संगीता सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं. बेटी की कामयाबी से उनकी पिता भगवान सिंह नेगी, सास रेणुका मल्ल, देवर सुशांत मल्ल काफी खुश हैं. इतना ही नहीं संगीता की कामयाबी से परिवार के सभी लोग बेहद खुश और उत्साहित हैं. हर जगह संगीता की कामयाबी की चर्चाएं हो रही हैं और हर कोई उनके जज्बे को सैल्यूट कर रहा है.
संगीता ने उसी समय से ओटीए की तैयारी शुरू कर दी. संगीता के लिए यह राह आसान नहीं थी लेकिन उनके जज्बे और मेहनत की वजह से संगीता ने पति की शहादत के मात्र 3 साल के भीतर ही परीक्षा पास कर ओटीए चेन्नई में प्रवेश प्राप्त कर लिया. और अब संगीता का प्रशिक्षण पूरा हो गया है शनिवार को पास आउट होकर संगीता सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं. बेटी की कामयाबी से उनकी पिता भगवान सिंह नेगी, सास रेणुका मल्ल, देवर सुशांत मल्ल काफी खुश हैं. इतना ही नहीं संगीता की कामयाबी से परिवार के सभी लोग बेहद खुश और उत्साहित हैं. हर जगह संगीता की कामयाबी की चर्चाएं हो रही हैं और हर कोई उनके जज्बे को सैल्यूट कर रहा है.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.