15 मार्च के दिन न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च इलाके की दो मस्जिदों में गोलीबारी से हड़कंप मच गया. इस घटना में 49 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डीन एवेन्यु मस्जिद में हुई गोलबारी में 41 लोगों की मौत हुई है और दूसरी तरफ लिनवुड एवेन्यु मस्जिद में सात लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हमले में लगभग 48 लोग बुरी तरह से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि इस हमले में हुए घायलों में 1 भारतीय भी है जिसका नाम अहमद जहांगीर बताया जा रहा है. अहमद जहांगीर का भाई इकबाल जहांगीर हैदराबाद के रहने वाले हैं. इकबाल ने कहा कि हमें अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही हैं. उनका कहना है कि हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि भाई की देखभाल के लिए उन्हें वीजा उपलब्ध कराया जाए. जानकारी के अनुसार सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और तेलंगाना सरकार से अपील की है कि इकबाल की न्यूजीलैंड जाने में मदद करें.
बताया जा रहा है कि इस हमले में हुए घायलों में 1 भारतीय भी है जिसका नाम अहमद जहांगीर बताया जा रहा है. अहमद जहांगीर का भाई इकबाल जहांगीर हैदराबाद के रहने वाले हैं. इकबाल ने कहा कि हमें अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही हैं. उनका कहना है कि हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि भाई की देखभाल के लिए उन्हें वीजा उपलब्ध कराया जाए. जानकारी के अनुसार सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और तेलंगाना सरकार से अपील की है कि इकबाल की न्यूजीलैंड जाने में मदद करें.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.