5 बच्चों की मां को मारपीट के बाद दिया तलाक.

रामनगर के मोहल्ला खताड़ी क्षेत्र में पांच बच्चों की एक मां को उसके पति ने मारपीट करने के बाद तलाक दे दिया. अपने पांचों बच्चों के साथ पीड़ित महिला राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के पास पहुंची. पुलिस ने लोहनी के हस्तक्षेप के बाद दंपति के बीच समझौता करा दिया. सोमवार को मोहल्ला खताड़ी निवासी पीड़ित महिला, महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के घर पर पहुंची. यहां उसने अमिता लोहनी को शिकायती पत्र सौंपा. महिला ने बताया कि वर्ष 2005 में उसकी शादी ईदगाह के पास रहने वाले युवक के साथ हुई थी. अब इन दोनों के पांच बच्चे हैं. उस महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति और ससुराल के लोग उसे परेशान करते थे.
लेकिन उसने परिवार की इज्जत बचाए रखने के लिए मायके वालों को कभी नहीं बताया. इतना ही नहीं लगभग नौ माह पूर्व उसे जहर देकर मारने की कोशिश भी की गई थी लेकिन बाद में पंचायत में समझौता हो गया था. आरोप है कि 21 मार्च को महिला के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही उसके पति ने उससे तलाक कह कर उसे जान से मारने की धमकी दी. रविवार को जब महिला की मां उसके पास आई तब घटना का खुलासा हुआ. इस दौरान नाराज पति ने रविवार रात उस महिला को घर से भी निकाल दिया था. अमिता लोहनी ने कोतवाल रवि सैनी को इस घटना की सूचना दी. बाद में दोनों पक्ष तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे. जहां एसएसआई कश्मीर सिंह ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया. तय यह हुआ कि महिला पति के ही घर में ही रहेगी. पुलिस ने दोबारा शिकायत मिलने पर दोनों ही पक्षों को कार्रवाई की चेतावनी दी है.

टिप्पणियाँ