जिस तरह हनुमानजी ने श्री राम जी के काज को संभालाता था उसी तरह हनुमान जी उत्तराखंड के काज को संवारे और प्रदेश के नागरिकों को खुशहाली दें. राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने कहा कि उन्होंने हनुमानधाम में आकर हनुमान जी से यही कामना की. राज्यपाल ने कहा कि असहायों एवं दरिद्रों की सच्ची सेवा ही हमें ईश्वर से मिलाती है. राज्यपाल ने हनुमानधाम प्रांगण (अंजनीग्राम) में श्रीहनुमान धाम परिवार की ओर से आयोजित हनुमान जी के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की.
वह देहरादून से हेलीकॉप्टर के द्वारा दोपहर 12.25 बजे रामनगर के डिग्री कॉलेज में बने हेलीपैड पर पहुंचीं. यहां से राज्यपाल कार के माध्यम से हनुमान धाम पहुंची और वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि श्री हनुमान अजर-अमर हैं, हनुमान जी भक्तों के कष्टों एवं संकटों का निवारण करते हैं इसलिए उन्हें संकट मोचन कहा जाता है. राज्यपाल ने पूरे हनुमानधाम के दर्शन किए. इसके बाद राज्यपाल ने दिन में हनुमानधाम में बने अंजनीकुटीर में विश्राम किया यहां राज्यपाल ने लिफ्ट का उद्घाटन भी किया. करीब चार घंटे मंदिर में रुकने के बाद शाम को लगभग सवा चार बजे वह देहरादून लौट गईं.
वह देहरादून से हेलीकॉप्टर के द्वारा दोपहर 12.25 बजे रामनगर के डिग्री कॉलेज में बने हेलीपैड पर पहुंचीं. यहां से राज्यपाल कार के माध्यम से हनुमान धाम पहुंची और वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि श्री हनुमान अजर-अमर हैं, हनुमान जी भक्तों के कष्टों एवं संकटों का निवारण करते हैं इसलिए उन्हें संकट मोचन कहा जाता है. राज्यपाल ने पूरे हनुमानधाम के दर्शन किए. इसके बाद राज्यपाल ने दिन में हनुमानधाम में बने अंजनीकुटीर में विश्राम किया यहां राज्यपाल ने लिफ्ट का उद्घाटन भी किया. करीब चार घंटे मंदिर में रुकने के बाद शाम को लगभग सवा चार बजे वह देहरादून लौट गईं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.