नैनीताल: सेना में भर्ती करवाने के नाम पर ठगी करता था फर्जी कर्नल. पुलिस के जाल में फंसकर गिरफ्तार

शनिवार को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रुपये ठगने वाला फर्जी कर्नल सूर्य प्रताप सिंह कानपुर में पकड़ा गया. आरोपी के खिलाफ कानपुर में भी नौकरी का झांसा देकर करीब 8 लाख 40 हजार की ठगी करने पर कई धाराओं में केस दर्ज है. शनिवार को फर्जी फौजी का खुलासा होने के बाद ठगी का शिकार हुए कई और लोग भी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे. फर्जी कर्नल के खिलाफ अन्य दो और लोगों ने एक लाख 60 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज करवाया है. डेढ़ माह से मल्लीताल स्थित सुमन रेजेंसी होटल में रह रहे फर्जी कर्नल द्वारा सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रुपये ठगने का मामला सामने आया था. इसमें सुमन रेजेंसी होटल के मैनेजर कमल किशोर और उसके भाई विनोद कुमार से उसने नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये लिए और फरार हो गया था.
पुलिस ने फर्जी कर्नल के खिलाफ मैनेजर की तहरीर पर धारा 420 के तहत शुक्रवार देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया था. मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर कर्नल के फोटो सहित एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें के आरोपी के द्वारा ठगी की बात लिखी गई थी. सभी थानों और एसओजी को भी ठगी की जानकारी दी गई थी. इसके बाद कानपुर पुलिस भी सक्रिय हो गई और आखिरकार लोगों को चूना लगाने वाला फर्जी कर्नल कानून के शिकंजे में फंस गया. कोतवाल ध्यान सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि फर्जी कर्नल कानपुर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. उन्होंने इस बाबत कानपुर के रेल बाजार थाने की पुलिस से संपर्क साधा तो सूचना की पुष्टि भी हो गई. आरोपी को नैनीताल लाने के लिए न्यायालय से वारंट भी लिया जाएगा. जिस होटल में फर्जी कर्नल ठहरा हुआ था, उस कमरे को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. बैंक के सीसीटीवी फुटेज लिए जाने के साथ ही अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

टिप्पणियाँ