लापता हुआ सिपाही. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बजाए दे दी यह सलाह

ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (ग्रीफ) का सिपाही रहस्यमय ढंग से गायब हो गया. उनके परिजनों ने बताया कि वह दो दिन से घर नहीं पहुंचे हैं. परिजनों ने कोतवाली पुलिस से सिपाही का पता लगाने की गुहार लगाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने परिजनों को एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया है. पुलिस ने परिजनों को एफआईआर दर्ज करने के बजाए गुमशुदगी का इश्तहार छपाने की सलाह दे डाली. परिजन रविवार को दोबारा शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे तब कहीं जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.
विजयपाल ऋषिकेश ग्रीफ में तैनात थे. बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय विजयपाल पुत्र प्रताप सिंह रोहतक हरियाणा निवासी ने बीती 30 मई को ड्यूटी से 15 दिन का अवकाश लिया था. उनके मित्र नेे उन्हें ऋषिकेश से बस में बैठाया. लेकिन इसके बाद भी सिपाही अपने घर नहीं पहुंचा. दो दिन तक सिपाही के घर न पहुंचने पर सिपाही के परिजन परेशान हो गए और दो जून को लापता सिपाही के भाई ने कुलदीप सिंधू ऋषिकेश कोतवाली पहुंच कर पूरी बात बताई. उन्होंने वहां एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा. पुलिसकर्मियों ने सिपाही के परिजन को यह कहकर एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया और कहा कि गुमशुदगी दर्ज करा लो आपका काम हो जाएगा. जिसके बाद सिपाही का भाई वापस घर लौट आया. सोमवार को दोबारा कुलदीप कोतवाली पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई.

टिप्पणियाँ