मुंबई में गिरी इमारत. अभी तक गई 12 लोगों की जान. पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया.

मुंबई के डोंगरी में चार मंजिला इमारत गिरने की खबर आने से हर तरह हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम और दमकल की गाड़ियां पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. बीएमसी आपदा प्रबंधन सेल का कहना है कि केसरबाई नाम की यह इमारत डोंगरी की तंडील गली में गिरी है. इमारत के नीचे करीब 50 लोगों के मलबे में दबे होने की खबर थी. जिनमें से कई लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है
अब बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोग मौके पर राहत कार्य में लगे हुए हैं. इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया है पीएम मोदी ने कहा कि "मुंबई के डोंगरी में इमारत गिरना व्यथित कर देने वाली घटना है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं, घयलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं" 

टिप्पणियाँ