महिला ने युवक पर लगाए गंभीर आरोप. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

रामनगर: यूपी के जिला हापुड़ कस्बा पिलखुवा निवासी एक महिला ने स्थानीय युवक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. कोतवाली में दी तहरीर देते हुए महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले स्वास्थ्य विभाग मेरठ में कार्यरत उसके पति की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. इसी बीच उसकी दोस्ती मोहल्ला बंबाघेर(रामनगर) निवासी युवक से हो गई. धीरे धीरे यह दोस्ती इतनी बढ़ गई कि महिला ने युवक से कोर्ट मैरिज कर ली और फिर उसी के साथ रहने लगी. लेकिन बाद में युवक का व्यवहार बदलने लगा.
इसी बीच महिला को पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा है. बाद में महिला लगभग 18 माह तक पीरूमदारा(रामनगर) में किराये के मकान में युवक के साथ रही, महिला का कहना है कि यहां उसका शारीरिक शोषण किया गया. महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने उसके पहले पति की मृत्यु पर मिली पांच लाख रुपये की बीमा राशि भी हड़पकर ली और उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है.

टिप्पणियाँ