खाई में गिरी कार के उड़े परखच्चे. बिखरे पड़े मिले पांचों दोस्तों के शव. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

देहरादून स्थित चकराता घूमने जा रहे पर्यटकों की कार कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर चामड़चील के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिर पड़ी. इस भयानक हादसे में कार में सवार पांच युवकों की मौत हो गई. रविवार की सुबह सड़क से गुजर रहे युवकों ने हादसे की जानकारी कालसी थाना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. कालसी थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे हादसे का शिकार हुए यह सभी युवक एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी थे. इनमें से तीन देहरादून और दो सहारनपुर में तैनात थे. उससे पूर्व में पांचों ही दोस्त सहारनपुर स्थित एक ब्रांच में तैनात थे. बताया जा रहा है कि पांचों में काफी गहरी दोस्ती थी.
शनिवार और रविवार को वीकेंड की छुट्टी होने के कारण पांचों शुक्रवार देर शाम को ही कार से चकराता घूमने के लिए निकल पड़े थे. मृतकों में तीन लोग सहारनपुर और दो मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी मृतकों का सीएचसी विकासनगर में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. सीओ बीएस धोनी और तहसीलदार केडी जोशी ने खुद भी भी घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 7 बजे चकराता मार्ग पर चामड़चील के पास से गुजर रहे कुछ युवकों ने सड़क से नीचे एक कार का बंपर गिरा हुआ देखा. जिस पर हरियाणा का नंबर लिखा हुआ था. उन लोगों ने खाई में झांक कर देखा तो कुछ नजर नहीं आया.
दुर्घटना का अंदेशा जताते हुए उन युवकों ने घटना की जानकारी पुलिस के साथ ही तहसील प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ और फायर सर्विस की मदद से खाई में के भीतर उतर कर देखा तो वहां पर एक कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़े हुए दिखाई दिए. कार के ही आसपास पांच शव इधर उधर पड़े दिखाई दिए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से पांचों शवों को खाई से बाहर निकाला लिया. थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की शिनाख्त गौरव त्यागी (35) पुत्र जसपाल त्यागी, दीपक तोमर (34) पुत्र कालूराम तोमर, वीरेंद्र सिंह (34) पुत्र राम किशन सभी निवासी जनकपुरी सहारनुपर, सचिन (30) पुत्र राकेशपाल निवासी बसेड़ा मुजफ्फरनगर और शक्ति ठाकुर पुत्र रामपाल (31) निवासी दिलेडा सोंठा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई. पुलिस इस घटना की जांच करने में जुटी है. फिलहाल हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर ही खाई में गिरी होगी.

टिप्पणियाँ