युवती से छेड़छाड़ करने पर पहले युवक की जम कर पिटाई, फिर चप्पलों की माला पहना कर पेड़ से बांधा.

हरिद्वार: भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को खुद सजा दी. ग्रामीणों ने युवक को पहले तो जमकर पिटा. उसके बाद आरोपी के गले में जूतों की माला डालकर उसे एक पेड़ से बांध दिया गया. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने की खबर के चलते पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले आई. भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती शाम चार बजे खेत से वापस घर की ओर जा रही थी. युवती को अकेला देख गांव के ही एक युवक ने उससे अश्लील हरकतें करने की कोशिश की. साथ ही उसे जबरन घसीटकर खेत में ले जाने का प्रयास करने लगा. इस पर युवती ने विरोध किया और शोर मचाने लगी.
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण और युवती के परिजन भी मौके पहुंच गए. ग्रामीणों और युवती के परिजनों को सामने देखकर आरोपी युवक मौके से भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन ग्रामीणों ने उसे घेर कर पकड़ लिया. पहले तो गुस्साए ग्रामीणों द्वारा युवक की जमकर पिटाई की गई. फिर उसके हाथ बांध दिए गए. जिसके बाद आरोपी युवक के गले में चप्पलों की माला डाली गई. युवक को इसी तरह गांव लाकर एक पेड़ से बांध दिया गया. इसी बीच वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बताया गया कि आरोपित युवक लंबे समय से युवती को परेशान कर रहा था. मामले की सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को दी गई तो पुलिस में हड़कंप मच गया. मामला दो समुदाय का होने के चलते कहीं किसी तरह का कोई बवाल न हो इसे देखते हुए भगवानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल तुरंत ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ थाने ले आई. थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ