वन रक्षक के 1218 पदों की भर्ती फरवरी में. तिथि हुई जारी

वन रक्षकों के 1218 रिक्त पदों की लिखित परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की जाएगी. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा तिथि 16 फरवरी को प्रस्तावित की है और सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है. पिछले करीब दो साल से वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बाधा आ रही थी. आपको बता दें कि बं रक्षक के 1218 पदों के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
फॉरेस्ट गार्ड पदों की भर्ती करने के लिए वन विभाग की नियमावली के आधार पर शासन की अनुमति मिलने के बाद चयन आयोग ने लिखित परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है. परीक्षा के लिए आयोग द्वारा 16 फरवरी की तिथि प्रस्तावित की गई है. परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करने के लिए सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र भेज दिए गए गए हैं. लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी. आपको बता दें कि वर्ष 2017 में वन रक्षक के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. जिसमें डेढ़ लाख के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. लेकिन वन रक्षक की भर्ती शारीरिक टेस्ट को लेकर लटकी रही. जिसके कारण वन विभाग द्वारा नियमावली में संशोधन कर लिखित परीक्षा पहले कराने का प्रावधान किया गया है. वहीं, शारीरिक टेस्ट के मानकों में भी बदलाव किए गए हैं. चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड पदों की लिखित परीक्षा के लिए 16 फरवरी की तिथि प्रस्तावित की है.

टिप्पणियाँ