बिग ब्रेकिंग: हल्द्वानी में हुई दिन दहाड़े फायरिंग. एक युवक की मौके पर ही मौत.

हल्द्वानी में रविवार को दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि गोली चलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, काठगोदाम निवासी 50 वर्षीय भूप्पी हल्द्वानी के सिंधी चौराहे पर बाइक से अपने दोस्त रोहित सागर के साथ जा रहे थे. इस दौरान एक दुकान पर दो लोगों ने उन्हें रोका और उनकी पिटाई करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने ताबड़तोड़ राउंड फायर भी शुरू कर दिए.
इस दौरान भूप्पी घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं रोहित ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई. इसके बाद वहां लोग सड़कों पर उतर आए और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. बताया जा रहा है कि इस हत्या का आरोप शिव सेना से जुड़े दो भाइयों पर लगा है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में लेनदेन का विवाद था. वहीं, भूप्पी ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था.

टिप्पणियाँ