रामनगर: बिस्किट फैक्ट्री में अचानक लगी आग. लाखों का हुआ नुकसान. बाल बाल बचे फैक्ट्री के मालिक.
रविवार रात रामनगर के मोहल्ला बंबाघेर स्थित एक बिस्किट फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग से फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है. रामनगर के मोहल्ला बंबाघेर निवासी तन्नु शर्मा की मोहल्ले में ही बिस्किट की फैक्ट्री है. तन्नु शर्मा अपने परिजनों के साथ फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर रहता है.
फैक्ट्री स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे वह फैक्ट्री में काम कर ऊपर कमरे में चला गया था. इसके बाद रात करीब 3 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लगने से धुआं उठने लगा. पड़ोसियों ने इसकी सूचना फैक्ट्री स्वामी को दी. उन्होंने जब बाहर निकलकर देखा तो फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही थी. आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग और भी फैलने लगी. सूचना मिलने पर फायर स्टेशन प्रभारी किशोर उपाध्याय आग बुझाने के लिए वाहनों सहित अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और दो गाड़ियों से आग बुझाने की कोशिश की गई. करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.