अमिताभ और अभिषेक के बाद अब ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
बच्चन परिवार के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. हालांकि जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके साथ ही पूरे देश में अमिताभ बच्चन के फैंस अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें अमिताभ के फैंस उनके लिए पूजा पाठ करते दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं और ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन होम क्वारंटाइन कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के तीनों बंगलों को सैनिटाइज करके सील कर दिया गया है. बच्चन परिवार को कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन करना होगा. बताया जा रहा है कि इसके साथ ही जलसा के इलाके को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है
बच्चन परिवार में कैसे आया कोरोना ?
आपको बता दें कि लंबे समय से बच्चन परिवार घर पर ही है. ऐसे में आखिर क्या कारण हो सकता है कि कोरोना बच्चन परिवार तक पहुंच गया. आशंका जताई जा रही है कि बच्चन परिवार में कोरोना अभिषेक के कारण फैला है, क्योंकि बच्चन परिवार के वे एकमात्र सदस्य हैं जो डबिंग के लिए बाहर जा रहे थे. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है. लेकिन सोशल मीडिया पर यही कयास लगाए जा रहे हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.