UK Board Result 2020: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज होगा घोषित. बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा रिजल्ट. यहां पर देखा जा सकेगा रिजल्ट..
UK Board Result 2020: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज होगा घोषित. बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा रिजल्ट. यहां पर देखा जा सकेगा रिजल्ट..
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित होने जा रहा है. आपको बता दें कि वेबसाइट खराब होने के कारण इस बार रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं हो सकेगा. इस वजह से सिर्फ एनआईसी की वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पिछले एक माह से खराब है. वेबसाइट को सही कराने के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है लेकिन वेबसाइट अब तक सही नहीं हो पाई है. ऐसे में अब परीक्षा परिणाम यहां क्लिक कर देख सकते हैं बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय परीक्षाफल घोषित करेंगे. आपको बता दें कि इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी.
UK Board Result 2020: मात्र 15 दिन में तैयार हुआ रिजल्ट
बीस वर्षों में पहली बार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल महज 15 दिन में ही तैयार कर लिया गया है. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षाफल भले ही देर से घोषित हो रहा है, लेकिन मूल्यांकन होने के बाद रिजल्ट तैयार करने में तेजी से काम हुआ है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के चलते 22 मार्च को परीक्षाएं बीच में ही रोक दी गई थीं. बीच रुकी हुई परीक्षा 22 जून से 24 जून को कराई गई. इस दौरान कंटेनमेंट जोन के कारण कई छात्र परीक्षा से वंचित हो गए, जिनमें हाईस्कूल के 716, इंटर के 337 विद्यार्थी शामिल हैं. परीक्षा से वंचित इन छात्रों को तीन विषयों के अंकों के आधार पर औसत अंक देकर पास किया जाएगा. यदि कोई छात्र औसत अंक से संतुष्ट नहीं होगा तो वह रिजल्ट आने के एक माह तक आवेदन कर सकता है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.