हल्द्वानी में महिला और कालाढूंगी के गुलजारपुर में एक युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
हल्द्वानी में महिला और कालाढूंगी के गुलजारपुर में एक युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
हल्द्वानी: शुक्रवार सुबह बनभूलपुरा पुलिस ने जवाहरनगर गौलागेेट में एक महिला स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया. तलाशी में पुलिस ने महिला के पास से 4.5 ग्राम स्मैक बरामद की. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला पुलिस टीम ने तलाशी में स्मैक और दस कागज की पुड़िया बरामद कीं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौलागेट निवासी मैसरजहां पत्नी मरहूम नवाब के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूछताछ के दौरान मैसरजहां ने बताया कि उसका बेटा अजीम और उसका दोस्त अजमत खां बरेली से स्मैक खरीदकर लाते हैं. तीनों साथ मिलकर स्मैक बेचते हैं. पुलिस ने अजीम और अजमत के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस इनकी भी तलाश कर रही है. पुुलिस का कहना है कि गिरफ्तार महिला पहले भी 31 अगस्त 19 को स्मैक बेचते हुए पकड़ी जा चुकी है. इस मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक कुसुम रावत करेंगी. टीम में उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक, उपनिरीक्षक मनोज यादव, सिपाही मुन्ना सिंह, रुप बसंत राणा मौजूद रहे.
वहीं गुरुवार देर रात कालाढूंगी क्षेत्र में चकलुवा के पास गुलजारपुर चौराहे में एक शख्स को 3.2 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी राकेश कुमार पुत्र सोबन राम गुलजारपुर बंकी का निवासी है. पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह रामपुर के बिलासपुर जिले से स्मैक लाता था और यहां छोटे-छोटे पैकेट में लोगों को बेचता था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसआई भूपाल राम पौरी सहित कॉन्स्टेबल लखविंदर सिंह, प्रकाश सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.