पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी ने लिया संन्यास. सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट.

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी ने लिया संन्यास. सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट.


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से 15 अगस्त को अचानक संन्यास ले लिया. 15 अगस्त की शाम सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करते हुए धोनी ने अपने फैंस को अलविदा कहा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि 'प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे रिटायर्ड मान लिया जाए.' रांची के मध्यमवर्गीय परिवार से निकला एक लंबे वालों वाला लड़का एक दिन दुनिया पर छा जाएगा किसी ने नहीं सोचा था.

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी ने लिया संन्यास. सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट.
2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 98 टी-20 इंटरनेशनल में क्रमश: 4876, 10773, 1617 रन बनाए. आखिरी बार विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल खेलने वाले माही लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर हो गए थे. इसी दौरान कई बार उनके संन्यास की खबरें भी उड़ी, जो की सिर्फ अफवाह ही थी. धोनी के अचानक लिए इस फैसले से उनके कई फैंस आश्चर्य में पड़ गए. 

टिप्पणियाँ