Pithoragarh: मंदिर के पास सड़क खुदाई के दौरान मिली अद्भुत गुफा. अंदर का नजारा देख हर कोई हो रहा है हैरान. देखिए तस्वीरें...
Pithoragarh: मंदिर के पास सड़क खुदाई के दौरान मिली अद्भुत गुफा. अंदर का नजारा देख हर कोई हो रहा है हैरान. देखिए तस्वीरें...
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में कनालीछीना विकासखंड के खनपर गांव में मंदिर के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण के लिए खुदाई की जा रही थी, इसी दौरान एक रहस्यमयी गुफा मिली है. यह गुफा करीब 15 मीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी है. गुफा को अंदर से देखने वाले लोग हैरान हैं. इस गुफा के भीतर एक सफेद पत्थर मिला है जो शिवलिंग की आकृति का है, इसके साथ ही जलधारा समेत अनेक कलाकृतियां मौजूद हैं.
इस गुफा को देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं. लोग यह सोचकर हैरान हैं कि जमीन के अंदर ऐसी आकृतियां कहां से आई हैं.पिथौरागढ़ जिले में खनपर गांव के पास स्थित गुफा वाली माता के नाम से एक प्रसिद्ध मंदिर है. इन दिनों यहां पर धर्मशाला, सौंदर्यीकरण और आंगन का निर्माण किया जा रहा है. इसी दौरान दो दिन पहले यहां पर पोकलैंड मशीन से चट्टानों को काटा जा रहा था.
पोकलैंड के ऑपरेटर नीरज ने सबको बताया कि उन्हें पहाड़ी के अंदर छोटी सी गुफा दिखाई दी है. जिसके बाद निर्माण कार्य में लगे लोग गुफा के अंदर गए तो हैरान रह गए. उन्हें वहां श्वेत शिवलिंग, उसके ऊपर से टपकती जलधारा, जलकुंड, शंख और पहाड़ी में बनी तमाम कलाकृतियां नजर आईं. देखते ही देखते वहां यह खबर आस पास के इलाकों में पहुंची और वहां गुफा देखने के लिए कई लोग पहुंचने लगे. लोगों की भीड़ को देखते हुए वहां हो रहे कार्य रोक दिया गया है. गुफा की ऊंचाई प्रवेश द्वार के पास लगभग चार फीट और अंदर सात फीट है. लोग गुफा को देखकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं.खनपर निवासी हरीश तिवारी का कहना है कि गुफा को पाताल भुवनेश्वर की तर्ज पर विकसित किया जा सकता है. उनके द्वारा पुरातत्व विभाग से गुफा का सर्वेक्षण करने की मांग की गई है.
यह एक प्राकृतिक गुफा है. गुफा के भीतर इस तरह की जो भी आकृतियां बनी होती हैं वह चूने की होती हैं. जिस स्थान पर यह गुफा मिली है वह यातायात से जुड़ा हुआ है. ऐसे में पर्यटन की दृष्टि से यह बेहद लाभकारी हो सकता है. शीघ्र ही गुफा का सर्वेक्षण किया जाएगा.
- चंद्र सिंह चौहान, पुरातत्वविद अल्मोड़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.