Uttrakhand jobs: नौकरी तलाश रहे युवा हो जाएं तैयार. अगले दो महीने में समूह ग के पदों पर होगी बंपर भर्ती
Uttrakhand jobs: नौकरी तलाश रहे युवा हो जाएं तैयार. अगले दो महीने में समूह ग के पदों पर होगी बंपर भर्ती
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) के माध्यम से उत्तराखंड में समूह ग के पदों पर बंपर भर्ती शुरू होने वाली है. आगामी दो माह के भीतर चार हजार से ज्यादा खाली पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. चयन वर्ष 2019-20 से लेकर अब तक डेढ़ साल में आयोग को 7200 पदों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इसमें से ढाई हजार पदों की विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अनलॉक-4 में सरकार की अनुमति के बाद चयन आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. आयोग द्वारा अक्टूबर और नवंबर माह में आठ भर्ती परीक्षाएं कराने के लिए तैयारियां की जा रही है. वहीं आगामी दो माह में चार हजार से अधिक पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इसमें एलटी शिक्षकों के 1400 पद, स्नातक स्तर के 800, सहायक लेखाकार के 500 पद सहित अन्य विभागों के खाली पद भी शामिल हैं. जल्द ही इन पदों पर नौकरी तलाश रहे युवाओं को आवेदन करने का मौका मिल सकेगा.
चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि आयोग को विभिन्न विभागों से 7200 पदों पर भर्ती करने के प्रस्ताव मिले हैं. इसमें से ढाई हजार पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि 4700 पदों पर दो माह में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.