एक तमंचे की तलाश में रामनगर पहुंची दिल्ली पुलिस. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

एक तमंचे की तलाश में रामनगर पहुंची दिल्ली पुलिस. पढ़िए पूरी रिपोर्ट


रामनगर: बुधवार को दिल्ली पुलिस ने रामनगर पहुंचकर कोसी नदी पर बने पुल पर जांच पड़ताल की. सूत्रों के अनुसार पुलिस अपने साथ एक आरोपी को लेकर पहुंची थी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नदी में उतरकर तमंचे को खोजा. हालांकि काफी जांच पड़ताल के बाद तमंचा नहीं मिला और टीम आरोपी को लेकर वापस लौट गई. वहीं, रामनगर पुलिस ने मामले की जानकारी होने से इनकार कर रही है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस के चार-पांच पुलिसकर्मी बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक आरोपी को अपने साथ लेकर कोसी नदी पर बने नए पुल के पास पहुंचे. जिसके बाद आरोपी को पुल से नीचे उतारा गया. इस दौरान पुलिस ने कोसी नदी में मछली मार रहे कुछ युवकों से नदी में उतरकर तमंचा तलाशने का अनुरोध किया. जिसके बाद स्थानीय युवक नदी में उतरकर तमंचा तलाशने में जुट गए.

एक तमंचे की तलाश में रामनगर पहुंची दिल्ली पुलिस. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद भी तमंचा नहीं मिला, जिसके बाद पुलिसकर्मी आरोपी को लेकर दिल्ली लौट गए. दिल्ली पुलिस के जवान रामनगर पहुंचे और करीब एक से डेढ़ घंटे तक वहां रुके, लेकिन रामनगर पुलिस को इस बात की कोई जानकारी नहीं है. एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के रामनगर आने की जानकारी नहीं है.

टिप्पणियाँ