एक महीने पहले बारामूला में शहीद हुए राकेश के घर गूंजी किलकारी. बेटे ने लिया जन्म.

एक महीने पहले बारामूला में शहीद हुए राकेश के घर गूंजी किलकारी. बेटे ने लिया जन्म.




मंगलवार की सुबह बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल के घर किलकारी गूंज उठी. घर में पुत्ररत्न की प्राप्ति होने से घर परिवार के सभी लोग खुश हैं. शहीद राकेश डोभाल के घर में बेटे के जन्म की सूचना मिलने के बाद लोगों ने भी बधाइयां देना शुरू कर दी. करीब एक महीने पहले जम्मू कश्मीर के बारामूला में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. आज से ठीक एक महीने पहले 16 नवंबर के दिन उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा था.
इसी दिन राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. शहीद का परिवार वर्तमान में ऋषिकेश के गंगा नगर में रहता है, मूल रूप से वह पौड़ी के इडवालस्यूं पट्टी के कंडारी गांव के रहने वाले हैं. शहर के एक निजी अस्पताल में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे उनकी पत्नी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई.
एक महीने पहले बारामूला में शहीद हुए राकेश के घर गूंजी किलकारी. बेटे ने लिया जन्म.

घर में पुत्र रत्न की प्राप्ति होने के बाद परिजनों ने खुशी जाहिर की है. वहीं रिश्तेदार और शहीद के दोस्तों को बेटे के होने की सूचना मिलने पर उन्होंने परिजनों को बधाई दी. शहीद राकेश डोभाल के भाई दिनेश डोभाल ने कहा कि नए मेहमान के आगमन से सभी लोग काफी खुश हैं. शुभचिंतक बधाई दे रहे हैं. जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. वहीं शहीद राकेश डोभाल की बेटी मौली भी भाई को देखकर काफी खुश है.

टिप्पणियाँ